कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सोमवार को जनपद अंबेडकर नगर में उप संचालक चकबंदी अधिकारी शशिकांत शुक्ला द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात चक काटने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संबंधित गांव का मुआयना किया। आलापुर तहसील के ग्राम सभा मोइनुद्दीनपुर, इंदईपुर, हथिनाराज गांव में धारा 4 के प्रकाशन की कार्रवाई की गई एवं संबंधित गांव में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।