देवल, ब्यूरो चीफ,सीखड़,मिर्जापुर। स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत प्रेमापुर में गुरुवार को चुनार विधायक अनुराग सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय का भूमि पुजा किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार विधायक अनुराग सिंह ने गुरुवार को सीखड़ विकास खण्ड के प्रेमापुर ग्राम पंचायत में 13 लाख 74 हजार लागत से बनने वाले नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन का भूमि पुजन किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह द्वारा विधायक को बुकलेट एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय, शिक्षक प्रदीप सिंह, सूरजीत सिंह, अनुप सिंह, रत्नेश सिंह, प्रकाश चन्द्र साहनी, मण्डल अध्यक्ष विजय भारद्वाज, ग्राम प्रधान संदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।