देवल संवाददाता, गोरखपुर ।धर्मशाला से पांडेयहाता तक विरासत गलियारा बनने के विरोध में रेती से घंटाघर तक के व्यापारियों ने शनिवार को सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया। साथ ही पांडेयहाता चौकी के पास दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची टीम का भी व्यापारियों ने विरोध किया।
सड़क चौड़ीकरण के विरोध में रेती चौक से घंटाघर तक के व्यापारी सुबह से ही दुकानें बंद कर सड़क पर आ गए। काफी देर तक व्यापारियों ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों की मांग है कि 12.5 मीटर की प्रस्तावित चौड़ाई को कम किया जाए।
उन्होंने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मांग किया है कि विभाग दुकानों को तोड़ने के लिए समय का निर्धारित करे, जिससे व्यापारी अपना-अपना सामान खाली कर सकें। व्यापारियों की मांग की है कि जिनकी दुकान का आंशिक रूप से नुकसान हो रहा है सरकार उन व्यापारियों का सहयोग करे और व्यापारियों को जमीन का उचित मुआवजा मिले।
विरासत गलियारा के चौड़ीकरण को लेकर बुलडोजर लेकर पहुंची टीम का भी व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारी ललित का कहना था कि इससे हमारा नुकसान है। व्यापारियों को सामान हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस अवसर पर मोहित पटवा, रोहित पटवा, प्रदीप कुमार, महेश चौरसिया, सुनील कुमार गुप्ता, संजय कुमार, उदयभान आदि मौजूद रहे।