देवल संवाददाता, गोरखपुर ।अनन्या तोमर 21 वर्ष की आयु में 8 मार्च 2025 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर गया बिहार से 11 महीने के कड़ी प्रशिक्षण में पास होकर थल सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। यह जनपद मेरठ के लिए और विशेष तौर पर बेटियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
अनन्या तोमर बी टेक करने के बाद एसएसबी के माध्यम से भोपाल से चुनी गई फिर इनको ट्रेनिंग के लिए 28 मार्च 2024 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर गया, बिहार में प्रशिक्षण के लिए गई थी। अनन्या शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं, साथ ही अन्य गतिविधियों एवं खेलों में भी वह हमेशा प्रतिभाग करती रही हैं।
खेलों में इन्हें अनेक पदक मिले हैं। अनन्या ने हाई स्कूल 2017 में गोरखपुर के जीएन पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट दयावती मोदी अकेडमी मेरठ से 2019 में तथा बीटेक जेएसएस नोएडा से प्रथम श्रेणी में पास कर आर्मी में जाने का फैसला किया था। हालांकि उनके परिवार का आर्मी का कोई बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन अनन्या की इच्छा थी कि वह आर्मी में जाएंगी।
और उसने इसके लिए तैयारी की। अनन्या के पिताजी कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष हैं तथा मां ग्रहणी हैं। उन्होंने भी एमए, बीएड की डिग्री हासिल की है और कुछ दिन तक अध्यापन का कार्य किया। लेकिन, बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए अध्यापन को छोड़ना पड़ा।
अनन्या का भाई आईआईएम से एमबीए करने के बाद एचपी कंपनी में कार्यरत है। अनन्या के बाबा जनता वेदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत के प्रधानाचार्य रहे हैं। अनन्या ने बताया कि ट्रेनिंग बहुत ही कठिन होती है। जो बच्चे आर्मी में जाना चाहते हैं, वह शुरू से ही अपने फिटनेस पर ध्यान दें तथा विशेष तौर पर रनिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
अधिक से अधिक खेल तथा अन्य करिकुलर एक्टिविटी में भाग लें। अनन्या हमेशा अपने स्कूल में कॉलेज में किसी ने किसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही हैं। अनन्या का चयन ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर फिरोजपुर में पहली पोस्टिंग के तौर पर हुई है।