अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर।थाना को0देहात 12 नवंबर को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मुकदमा व धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0देहात को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा सम्बन्धित थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए मंगलवार को उप-निरीक्षक रामफेर यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विक्की उर्फ आशीष पासी पुत्र शैलेश पासी निवासी ईन्दी परवतपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को अंतर्गत विभिन्न धारा बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।