देवल संवाददाता, अमिला, मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चाचा भतीजी की मौत हो गई। अमिला बोझी मार्ग पर पांडे पार के पास एक स्कूल बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमिला नगर पंचायत के खनिगह निवासी राम रतन सिंह( 52 )अपनी भतीजी सोनम सिंह (17 )को इंटरमीडिएट की गणित की परीक्षा दिलाने कटिहारी के राजकीय विद्यालय ले जा रहे थे ।इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कूल बस बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। शोर इतना हुआ कि अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। हादसे में राम रतन सिंह बस के जोरदार टक्कर से सड़क के किनारे रखी सीमेंट की बेंच से टकराकर लहू लुहान हो गए जबकि पूनम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई ।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने राम रतन सिंह को मृत घोषित कर दिया ।गंभीर रूप से घायल सोनम को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल आजमगढ़ को रेफर किया गया ।आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई ।स्कूल बस को अनियंत्रित रूप से चलाये जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।