संतोष, देवल संवाददाता। बूढनपुर तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता जो पिछले 10दिनों से प्रथम देव बहिरादेव स्थान पर चल रही है 10वें दिन फाइनल मैच मंगारीपुर की टीम और कबीरूदीनपुर की टीम के बीच खेला गया फाइनल मैच में मंगारीपुर के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मंगारीपुर की टीम ने कबीरूदीनपुर की टीम के सामने निर्धारित 10 ओवरों में 46 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें कबीरुदीन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए महज तीन ओवरों में ही 47 रन बनाकर मैच की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया इस प्रकार आज के फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट
में कबीरूदीनपुर की टीम विजेता और मंगारीपुर की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयंत सिंह ने विजेता टीम कबीरुदीनपुर की टीम को मैन ऑफ द मैच एक लाख रुपया नगद एक बुलेट बाइक दी गई ।वही उपविजेता टीम को ₹50हजार नगद राशि के साथ एक स्प्लेंडर बाइक दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है खेल में अपार संभावनाएं हैं खेल से खिलाड़ी का व्यक्तित्व निखरता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने की उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया बताया कि पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 10 दिवसी प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 36 टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया इतना ही नहीं 10 दिनों तक मैच का आनंद ले रहे दर्शकों को भी वेस्ट दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच के आयोजन एडी बेसिक डॉक्टर कौस्तुभ सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगले वर्ष इससे भी बेहतर क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाएगा खिलाड़ियों को अच्छी ड्रेस साथ ही क्षेत्र के बेहतर खिलाड़ियों को ट्रेंड कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट के लिए तैयार किया जाएगा हमारा सपना है कि हमारे गांव का खिलाड़ी देश के लिए खेल जो हमारे क्षेत्र और देश को अच्छी पहचान दें। इस मौके पर बी एन सिंह हरीश तिवारी आजाद सिंह अमरनाथ सिंह अमित सिंह रमाशंकर वर्मा रूद्र शर्मा लक्ष्मण गुप्ताजगदंबा सिंह देवेंद्र सिंह अविनाश संजय शर्मा लाल सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।