कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील टांडा में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के बैनर तले एक विचार गोष्ठी का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड के आवास पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की अध्यक्षता संचालन जिला प्रवक्ता बिजय गोंड ने की। बैठक का शुभारंभ गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के भव्य चित्र पर गोंडी रीति-रिवाज से पूजा अर्चन के बाद हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद कुशीनगर के वरिष्ठ समाज सेवी राणाप्रताप गोंड तथा विशिष्ट अतिथि संघ के प्रदेश महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद गोंड व प्रदेश संगठन मंत्री गोरखप्रसाद गोंड रहे।बैठक में पूर्व अध्यापक दयाराम गोंड ने जनपद के समस्त स्वजातीय बंधुओ का मुख्य पीड़ा पर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका इन राजनैतिक पार्टियों का लॉलीपॉप बेहतर यही होगा हम अपना रास्ता खुद बनायें।वहीं वरिष्ठ समाज सचेतक रामसंवारे धुरिया भी सहमत जताते हुए कहे कि चुनाव के समय हमें ऊंचा सब्जबाग दिखाकर सहयोग लेकर बेसहारा छोड़ने का चलन आ गया है।जनसंख्या पर कहा गया कि जनपद अम्बेडकरनगर में और तमाम समाज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है क्या गोंड धुरिया की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है!जबकि जनपद अम्बेडकरनगर ही नही वरन समूचे उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा गांव नहीं जहां गोंड धुरिया निवास न करते हों।वहीं रामतिलक गोंड अयोध्या धुरिया मंदिर के अध्यक्ष द्वारा समाज की समस्या पर राजनैतिक द्वेष भावना एवं समाज का एकजुट न होने का विशेष कारण बताया गया और अतिथियों ने तमाम शासनादेशों का हवाला देते हुए कहा कि हमारे समाज के साथ जानबूझकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसके लिए अब हमें एकजुट होकर अपना मार्ग खुद बनाना पड़ेगा। वहीं जिला प्रवक्ता बिजय गोंड द्वारा जिले के समस्त गोंड धुरिया समाज को एकजुट होने का आवाहन करते हुए जोरदेकर कहा गया कि अब सबको एक जुट होकर इन राजनैतिक पार्टियों को बताना होगा कि हम अपना अधिकार मांगने वाले नहीं छीनने वाले हैं हम उस वीरांगना महारानी दुर्गावती के बंशज हैं।अंत में बैठक का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित सगाजनों का आभार ज्ञापित किया गया।मौके पर जिला संरक्षक कुलदीप नारायण गोंड जिलाकोषाध्यक्ष रणविजय गोंड मदन मोहन गोंड जिलाजीत गोंड रोहित गोंड देवांश गोंड हनुमान गोंड बाबूलाल गोंड अरविन्द गोंड सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।