देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाले अपने राज्य में होली पर उपद्रव नहीं रोक पाए। हमने जवाब दिया कि महाकुंभ मृत्युकुंभ नहीं, बल्कि महामृत्युंजय हो गया।
रविवार को सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और यहां होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई जगहों पर उपद्रव हुए। जो महाकुंभ को मृत्युकुंभ बता रहे थे, उनके राज्य यानी पश्चिम बंगाल से महाकुंभ के 45 दिनों में रोजाना तकरीबन 50 हजार से एक लाख लोग पहुंच रहे थे। अन्य प्रदेशों के भी लाखों लोग रोजाना आए और स्नान किया।
बदलती तकनीक के साथ बढ़ी मीडिया की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के चाैथे स्तंभ के रूप में मीडिया को मान्यता दी गई है। मीडिया सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर तीन स्तंभों को किसी न किसी रूप में झकझोरती है। किन्हीं कारणों से छूटे हुए मुद्दों को सही तथ्यों के साथ प्रस्तुत कर जनसरोकार से जोड़ती है। मीडिया की भूमिका पूरी दुनिया में समय-समय पर अलग-अलग रूप में देखने काे मिली है। तकनीक में बदलाव के साथ मीडिया संस्थानों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो चली है।