देवल संवाददाता, आजमगढ़।आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशा निर्देशन में रौनापार थाना की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी थी । सोमवार को सुरौली महुला बॉर्डर से गोवध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से लदा ट्रक पकड़े जाने का मामला सामने आया था। वही पशुओं को गौशाला में भेज कर ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह ट्रक सुनील यादव के नाम से पंजीकृत है। घटनास्थल से चालक फरार हो गया था। घटना में शामिल सभी लोगों की तलाश की जा रही है और कठोर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पशुओं से लदा ट्रक गोवध के लिए जा रहा है । पुलिस ने आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर पहुंचकर घेराबंदी किया । पशुओं से लदा एक ट्रक भागने में सफल रहा और दूसरा ट्रक सुरौली महुला बॉर्डर पर पकड़ लिया गया । पकड़े गए ट्रक में 24 पशु थे । जिसमें एक गाय 23 बैल और बछड़ा थे । सात पशु मरे हुए थे और 6 पशु गंभीर रूप से घायल थे । सभी को पुलिस हरैया विकासखंड के पिहार गौशाला पर ले जाकर रखवा दिया । मृतक पशुओं को वही डिस्पोजल कर दिया गया और गंभीर घायल पशुओं को पशु डॉक्टर बुलाकर इलाज कराया जा रहा है । सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे इस संबंध में पुलिस से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशा निर्देशन में रौनापार थाना की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी
मार्च 19, 2025
0
Tags