कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या द्वारा आयोजित साधारण बालू (श्रेणी- 1) खनन परियोजना के पर्यावरणीय संघात आकलन की लोक सुनवाई संपन्न हुई। लोक सुनवाई में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के ई आई ए अधिसूचना 2006 के प्रावधानों के तहत खनन स्थल माझा केवतला तहसील टांडा अंबेडकर नगर के समीपवर्ती क्षेत्र के आम जनमानस/ ग्रामवासी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या, जिला खनन अधिकारी अंबेडकर नगर परियोजना के प्रस्तावक पर्यावरणीय सलाहकार आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उप्र प्रदुषण बोर्ड द्वारा अवगत कराया कि ग्राम पंचायत माझा केवतला तहसील टांडा अंबेडकर नगर में गाटा संख्या - 01 एवं 02 क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर पर पट्टा अवधि 5 वर्ष का साधारण (बालू श्रेणी- 1) खनन की परियोजना है।
इस अवसर पर पर्यावरणीय सलाहकार द्वारा परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। परियोजना के संचालन के संबंध में क्षेत्रीय जनता के पक्ष को सुना गया तथा परियोजना के लाभ की जानकारी दी गई।