अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।चुनार,मिर्जापुर।चुनार क्षेत्र के जमुई में ऑटो स्टैंड के लिए भूमि न होने के बावजूद अवैध तरीके से वाहनों का जमावड़ा जमुई बाजार से वाराणसी रोड पर लगा रहता है। हाईवे से अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं। मगर जमुई में इसका असर दिखाई नहीं दिया है। मुख्य हाईवे पर अवैध टैक्सी स्टैंड और अतिक्रमण से जमुई की तस्वीर ही बिगड़ गई है। अस्थाई बस स्टॉप से लेकर तिराहों पर अवैध रूप से प्राइवेट बसों और ऑटो का मजमा लगता है। वाहन मालिकों के रसूख के आगे जिम्मेदार अधिकारी भी नतमस्तक हैं। उधर दुकानदारों ने पूरे फुटपाथ में दुकानें सजा रखी हैं। इससे लोगों को पूरे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है।अवैध ऑटो स्टैंड और अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।अवैध टैक्सी स्टैंड पर शिकंजा कसने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नाकाम हैं।जमुई के मुख्य मर्गों पर प्राइवेट वाहनों का दिन भर जमावड़ा रहता है। इनमें प्राइवेट बसें, टैक्सी और टेंपो शामिल हैं।
कैसे सुधरेगी जमुई की छविः अवैध ऑटो स्टैंड की वजह से हो रहा जाम,कौन करेगा इसका इंतजाम
मार्च 03, 2025
0
Tags