देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर/सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी, परिसर शक्ति नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर( दिन रात) के छठवें दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनसे संबंधित दवाइयां वितरित की गई। चिल्काटांड़ स्थित पंचायत भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक डॉक्टर संदीप, फार्मासिस्ट प्रकाश वर्मा, नर्स स्टाफ प्रिया कुमारी और अनिल कुमार ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सहायता की । इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा कि समय पर स्वास्थ्य की जांच जरूरी है जांच से उन तमाम बीमारियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और समय रहते उनको दवा के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि पावर ग्रिड शक्तिनगर के एस सी पांडेय ने कहां की आज का समय सामाजिक समरसता का है ।ऐसे में स्वयंसेवकों का दायित्व समाज के प्रति ज्यादा बढ़ जाता है आपका यह कर्तव्य है की समाज में पनप रही दुष्प्रवृतियां, अंधविश्वास, और कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहे। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉ मृत्युंजय कुमार पांडेय ने स्वयंसेवकों को आर्थिक बचत से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज कई ऐसी स्कीम चलाया जा रहे हैं जिसके माध्यम से हम अपने को सुरक्षित रहते हुए भविष्य के लिए कुछ बचत कर सकते हैं । सहायक अध्यापक डॉ रणवीर प्रताप सिंह ने भी स्वयंसेवकों को आज के प्रतियोगी युग में अपने को स्वावलंबी बनने के टिप्स दिए। कंप्यूटर विभाग के प्राध्यापक उदय नारायण पांडे ने छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित उपकरणों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटर का युग है। ऐसे में हमें सभी डिजिटल उपकरणों की जानकारी रखनी होगी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से हुआ। शिविर में आये तिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने दिया। शिविर में मुख्य रूप से सहायक सहायक आचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश यादव, अभिषेक कुमार, ज्योति, हिमांशु, आर चित्र, अंतिमा श्रीवास्तव, पूनम , गरिमा, अनामिका ,पल्लवी गुप्ता आदि ने भी अपने विचार प्रकट किया।