चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा। अब फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी की टक्कर न्यूजीलैंड से हो रही है।
फाइनल से पहले लगातार खबर आ रही हैं कि कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का एलान कर सकते हैं। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि रोहित को वनडे विश्व कप 2027 खेलना चाहिए। रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताया है कि रोहित अगला विश्वकप खेलेंगे या नहीं।
रोहित ने किया है वादा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा है कि भारत निश्चित रूप से ट्रॉफी जीतेगा क्योंकि रोहित शर्मा ने मुझसे ट्रॉफी जीतने का वादा किया है। क्रिकेट एक टीम गेम है और पूरी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा 2027 का वनडे विश्व कप खेलें और फिर संन्यास लें।