अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।सीखड़,मिर्जापुर।कृषि विभाग द्वारा विकासखंड सीखड़ के ग्राम पंचायत रामगढ़ कला मे कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा मीरजापुर द्वारा गोद लिया गया ग्राम पंचायत रामगढ़ कला में उन्नत कृषि ग्राम योजना के अंतर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में आयोजित किया गया l जिसमें उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के अध्यक्ष एवं प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ श्री राम सिंह, सुआटस नैनी प्रसाद निदेशालय के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ मदन सेन सिंह, कृषि विभाग मिर्जापुर से जनपदीय कृषि सलाहकार डॉ सुधीर श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक ग्रुप बी पंकज मिश्रा कृषकों के बीच अपने-अपने सुझाव दिए। डॉ मदन सेन सिंह ने कम लागत में अच्छे उत्पादन एवं जैव उर्वरक के बारे में विस्तृत जानकारी दिया lकृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक राम सिंह ने समसामयिक खेती एवं मानव जीवन में रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग दुष्परिणामों के बारे का बारे में जानकारी दिया।
जनपद सलाहकार डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने वर्तमान में बदलते मौसम में फसलों की देखरेख कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए।
पंकज कुमार मिश्रा मृदा स्वास्थ्य मृदा परीक्षण एवं उसके रिपोर्ट के अनुसार उर्वरकों के प्रयोग करने की विधि विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कृषि सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा लाल बहादुर सिंह, प्रभारी बीज भंडार डॉक्टर विनयेंद्र प्रताप सिंह , बीटीएम धर्मराज सिंह एटीम संदीप कुमार वर्मा एवं जयप्रकाश सिंह प्रगतिशील कृषक सोहन सिंह योगेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।