देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र।जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जनपद चंदौली में 08 मार्च 2025 को दिशा की बैठक में लोकसभा क्षेत्र रावर्ट्सगंज से इंडिया गठबंधन ( सपा ) के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार को अपमानित करना लोकतंत्र की हत्या है, जो ठीक नही है जिसे जन अधिकार पार्टी किसी भी दशा में बर्दास्त नही करेगी । आगे भागीरथी सिंह मौर्य ने बताया कि जनपद चंदौली में दिशा की बैठक में पी० डब्लू० डी० विभाग द्वारा किए गए नियम विरुद्ध टेंडर का मुद्दा उठाते हुए जब सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने पी० डब्लू० डी० के अभियंताओं से सवाल किया तो भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों के द्वारा सांसद छोटेलाल खरवार को घेरते हुए अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करने के साथ ही भाजपा के जन प्रतिनिधि पी० डब्लू० डी० के अभियंताओं के पक्ष में खङे हो गए जो उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रस्टाचार मुक्त अभियान को भी तार-तार करता है, जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा के जन प्रतिनिधि भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने में मशगूल है जो ठीक नही है । भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि एक सांसद जो लगभग बीस लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो उसके साथ इस तरह का घिनौना हरकत करना लोकतंत्र का मजाक उङाना है ऐसी दशा में जन अधिकार पार्टी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मांग करती है कि उक्त घटना की जॉच कराकर सांसद के साथ दूरब्योहार करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए ।