देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा० अजीता विक्रम सिंह (एसोसियेट डायरेक्टर इन साइन लाइफ साइन्सेज इन बोस्टर्न, अमेरिका) रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि व प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने अपने पिता स्व० देवेन्द्र विक्रम सिंह की स्मृति में गतवर्ष 20000.00 छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की उसी क्रम में वर्तमान सत्र 2025 में बी०एस-सी० तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत् दीपा यादव पुत्री भोला यादव व श्रृजल अग्रहरी पुत्री गणेश अग्रहरी को दस हजार, दस हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की। उन्होने छात्राओं को सम्बोधन करते हुए कहा की पिता ने हमको एक बालक की तरह पढ़ा लिखा कर आज इस योग्य बनाया की हम किसी छात्र की मदद कर सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमने छात्रवृत्ति की घोषणा की तथा छात्राओं को बाहर पढाने के अलावा उन्होने कहा की हमसे जितना हो सकता है मै छात्राओं की अधिक से अधिक मद्द करने को हमेशा तैयार रहूंगी छात्राओ से कहा की अपन लक्ष्य बनाकर अपनी तैयारी करे इन्टरनेट के माध्यम से आप लेक्चर सुन या देख सकती है और समाज में पढ़ लिख कर स्वयं का सम्मान प्राप्त कर सकती है। क्योकि परिश्रम के अलावा कोई रास्ता नही है इस लिए छात्राओं को अधिक से अधिक परिश्रम करना चाहिए। अन्त में प्राचार्या द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया व छात्राओं को अपना आशिर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह, डॉ० अरुणेन्द्र संदल, विनीता केशरी, व सभी शिक्षणेत्तरकर्मी उपस्थित थें।