देवल संवाददाता। आगामी पढ़ने वाले पर होली एवं ईद के पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु स्थानीय थाना मुबारकपुर के सभागार में चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा की देखरेख में नंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचल के वालंटियर्स एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लोगों को संबोधन में श्री निहार ने कहा कि संजोग ही ऐसा है कि जिस दिन होली पड़ रही है उसी दिन जुमा भी पड़ रही है।हम सभी लोगों को आपसी भाईचारा की मिसाल कायम करनी होगी हम लोगों को यह आभास एवं प्रयास करना होगा कि किसी दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे अगर दूसरे की भावनाओं को आप ठेस पहुंच आपका त्यौहार मिथ्या साबित होगा।इसलिए कोई भी नई परंपरा नहीं चालू की जाएगी पूर्व निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुसार होली एवं ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि एक दूसरे का सहयोग करें इसके साथ ही उन्होंने समस्त मस्जिदों की दीवारों को काली प्लास्टिक के ढकने के साथ ही हिंदू समाज के लोगों को आह्वान किया कि आप लोग 12 बजे तक होली मनाई अगर कोई भी दिक्कत होतो पुलिस को सुचित करे।
मुबारकपुर चौंकी प्रभारी ने आगामी त्योहारो को ध्यान में रखते हुए की विशेष बैठक
मार्च 02, 2025
0
Tags