आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जनपद की वरिष्ठ एमडी रेडियोलॉजिस्ट डा. स्वाति यादव को मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि डा. स्वाति यादव जनपद की प्रथम महिला एमडी रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर हैं। वे अपने कार्यों से जनपद में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। उक्त पद पर चयन होने पर उनके शुभचिंतकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी। डा. स्वाति यादव के पति डॉ. आलोक यादव जनपद के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ हैं। साथ ही नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर के अधिष्ठाता है। डा. आलोक यादव लोगों की सहायता के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। वे अपने यहां मरीजों का भी विशेष ध्यान देते हैं। बता दें कि डा. स्वाति यादव मेडिकल कालेज में सेवा देने के साथ—साथ दुर्गा डायग्नोस्टिक्स नईगंज में भी नियमित समय दिया करेंगी।