देवल संवाददाता। दिनांक 11 मार्च को सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़ के पदाधिकारीगण की एक बैठक संघ के संरक्षक श्री विजय शंकर यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का उद्देश्य जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ाना जिला स्तर पर ख्यातिल्लब्ध खिलाड़ियों का डाटा संकलन एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न ओलंपिक खेलों का जनपद में आयोजन करना है।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी गण का स्वागत संघ के सचिव अजेंद्र राय द्वारा किया गया एवं जनपद में खेल गतिविधियाँ प्रतियोगिताओं खिलाड़ियों के प्रतियोगिता प्रशिक्षण आदि में प्रतिभाग हेतु जिला प्रशासन एवं जनपद के व्यावसायिक घरानों के साथ-साथ प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आर्थिक सहयोग भी करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने जनपद के समस्त खेल संघ से अनुरोध किया की बेहतर तालमेल के लिए वह ओलंपिक संघ से अपनी संबद्धता अवश्य ले ले तथा अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के विवरण भी ओलंपिक संघ को उपलब्ध कराएं जिससे जनपद स्तर पर समस्त खिलाड़ियों का एक डेटाबेस तैयार हो सके। साथ ही उन्होंने पिछले कई वर्षों से तरवा में आयोजित अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता और वहां चल रही हॉकी की नर्सरी के बाबत समस्त सदों के समक्ष तरवा में एस्ट्रो टर्फ लगाने हेतु जिला प्रशासन से लेकर जनपद के समस्त प्रतिनिधियों यथा माननीय सांसद विधायक गण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी अनुरोध का प्रयास का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत् से स्वीकार किया।
इस अवसर पर पेचक सिलाट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि यह जिला ओलंपिक संघ की एक नेक पहल है जनपद में अब तक ओलंपिक संघ के सुव्यवस्थित तरीके से काम न कर पाने के कारण जनपद के खिलाड़ियों का काफी नुकसान हो रहा था किंतु अब सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने जनपद के युवाओं को निश्चित मार्गदर्शन देने के लिए मन बना लिया है । कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन के सुचारु संचालन के लिए एक कार्यालय की आवश्यकता है, इसके लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर सार्थक वार्ता करेगा।
संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि संघ के ऊर्जावान अध्यक्ष जी ने कई बार आजमगढ़ ओलंपिक भवन बनवाने के लिए बात की है हम सब जिलाधिकारी महोदय से जमीन उपलब्ध कराने के लिए भी वार्ता करेंगे।संघ के संरक्षक से विजय शंकर यादव ने कहा कि आजमगढ़ में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंडलीय स्टेडियम अवश्य बनना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि खेल हमारी सामाजिक जिंदगी को कई महत्वपूर्ण आयाम देते हैं संरक्षक कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा की ओलंपिक संघ के खेल आयोजन में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हम सब तैयार हैं।
सदस्य अजय कुमार मौर्य ने कहा कि दिव्यांग खिलाडियों की प्रतियोगिता का भी आयोजन ओलंपिक संघ द्वारा किया जाना चाहिए।
आज के इस अवसर पर संघ के संरक्षक विजय शंकर यादव डॉ डीपी राय कृष्ण मोहन त्रिपाठी प्रवीण कुमार सिंह कृष्णकांत मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सत्यन प्रवीण सिंह सूरज प्रकाश श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद यादव मनीष रतन अग्रवाल विजय कुमार सिंह नीरज अग्रवाल आलोक जायसवाल पुनीत राय दिनेश कुमार सिंह रमाकांत वर्मा प्रवीण राय सलमान अहमद अजय मौर्या सत्येंद्र उपाध्याय पवन पांडे स्रोत सिंह आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार सिंह ने किया तथा समस्त आगंतुको का आभार सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने व्यक्त किया ।