आमिर, देवल ब्यूरो , सुइथाकला। बूढ़ूपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बड़ेगांव फीडर का हाई टेंशन तार सोमवार को बन्दर कूदने की वजह से पुनः टूटकर गिर गया, जिससे बिशुनपुर और बड़ेगांव फीडर के अंतर्गत आने वाले करीब 30 गांवों की बिजली आपूर्ति 36 घंटे से ठप हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने सराय मोहिउद्दीनपुर-बूढ़ूपुर मार्ग पर डाल-पात रखकर अवरुद्ध कर दिया,
गौरतलब हो कि सप्ताहभर पूर्व इसी स्थान पर गिरे तार की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई थी,जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था। लेकिन सोमवार को फिर तार टूटने से समस्या और गहरा गई।
दो दिन से बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन समझाने में लाचार रहे। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों की मांग थी कि अंडरग्राउंड केबल की व्यवस्था की जाय ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
आखिरकार मामला न सुलझता देख अधिशाषी अभियन्ता आशीष मिश्र ने जिलाधिकारी को सूचना दी तब जाकर तहशील प्रशासन ने मामले में दखल दिया और मंगलवार को तहशीलदार आशीष सिंह मौके पर पहुँचे। तहशीलदार द्वारा अगले दिन से जाली लगाने व जर्जर तारों को बदलने के आश्वाशन पर किसी तरह ग्रामीण शांत हुए और विद्युत बहाली का रास्ता साफ हो सका।