भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2024-25 के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की। पिछले साल के विपरीत, जब महिला टीम के लिए केंद्रीय अनुबंध आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए थे, इस बार कुल 16 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध प्राप्त हुए हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ग्रेड-ए में अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब रही हैं। रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को ग्रेड-बी में शामिल किया गया है। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ हालांकि अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाईं।
अनुबंध में नए खिलाड़ी शामिल
ग्रेड-सी में यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितस सधू, अरुंधती रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को जगह मिली है। श्रेयंका पाटिल, तितस सधू, अरुंधती रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा छेत्री अनुबंध में शामिल होने वाली नई खिलाड़ी हैं।
इनके हाथ से फिसला कॉन्ट्रैक्ट