कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बंदीपुर स्थित बाबा जगरदेव मंदिर परिसर में आगामी 16 मार्च को राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजक राजेंद्र सिंह पहलवान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव तथा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह व जिला पंचायत अध्य्क्ष साधू वर्मा होंगे। पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह तथा पूर्व विधायक सुभाष राय के विशेष सहयोग से आयोजित इस कुश्ती में देश के नामचीन पहलवान हिस्सा लेंगे।