देवल संवादाता,बलिया। एसओजी और नगर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने लग्जरी कार पर लदी 292 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को यह सफलता माल्देपुर मोड़ पर मिली। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक विश्वनाथ यादव, प्रभारी स्वाट टीम हितेश कुमार और नगर कोतवाली पुलिस टीम के गिरीजेश सिंह गड़वार तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर माल्देपुर मोड़ पर सड़क के किनारे खड़ी कार के पास पहुंचे तो कार में बैठा चालक सकपका गया।
यही नहीं गाड़ी का गेट खोलकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकडे़ गए युवक ने अपना नाम सनी कुमार निवासी कंकडबाग थाना कंकडबाग जिला पटना बिहार बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थी।
अभियुक्त ने बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम से शराब लेकर आ रहा है। पटना जा रहा था। होली में ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाने की सोच थी। कार से अच्छे ब्रांड की 292 बोतलें बरामद हुई। वैलेन्टाइन व रेड लेबेल पर न तो कोई बार कोड लगा है और न ही किस प्रदेश में बनी है या कहां बिक्री करनी हैं, अंकित नहीं था।
अन्य बोतलों पर बार कोड लगा था तथा फार सेल इन हरियाणा लिखा था। कार पर लगी नंबर प्लेट को चेक किया गया तो चेचिस व इंजन नंबर से भिन्न पाया गया। बरामद कार का नंबर प्लेट, चेचिस नंबर व इंजन नंबर अलग-अलग हैं। जान-बूझकर धोखा देने की नीयत से दूसरी गाड़ी का नंबर प्लेट लगाया गया था। अभियुक्त शनि कुमार ने बताया कि यह गाड़ी पर नंबर प्लेट फर्जी लगी है।