देवल संवादाता,चुनार,मिर्जापुर। चंदा बाल कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा विद्यालय के छात्र व छात्राओं ओरल हेल्थ मिशन के अंतर्गत दांत का परीक्षण किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेचरी मोड की दंत चिकित्सक डॉ योगेंद्र श्रीकृष्ण की टीम ने विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया।
विद्यालय परिसर में मंगलवार को सुबह दस बजे शुरू हुए शिविर डॉ योगेंद्र श्रीकृष्ण ने अपनी टीम के साथ सभी बच्चों के दांतों का परीक्षण करने के साथ-साथ उन्हें दांतों के रखरखाव की "बदुवार जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने डाक्टरों से दांतों में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव सम्बन्धी प्रश्न मालूम किए, जिनका इन चिकित्सकों ने सरलता पूर्वक जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।प्रत्येक विद्यार्थी को एक कीट प्रदान की गई, जिसमें ब्रश, मंजन, क्लिंगर और पंपलेट शामिल थे। यह किट विद्यार्थियों को उनके दांतों की देखभाल करने में मदद करेगी।
इस अवसर पर दंतविज्ञानी डॉ. अनिल कुमार,परामर्शदाता अखिलेश कुमार और कमलेश कुमार ने विद्यार्थियों को दांतों की सफाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।