देवल संवादाता,मिर्जापुर।थाना अहरौरा पर 13 फरवरी को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला-फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मुकदमा व विभिन्न धारा बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी अहरौरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सम्बन्धित थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए रविवार को उप-निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदुम कुमार पुत्र स्व0 असरफी निवासी जिगना थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को अंतर्गत विभिन्न धारा बीएनएस व 3(2)वी एससीएसटी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।