देवल संवादाता,मऊ। जनजाति थारु बस्ती के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्वता के साथ उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी शारदा नारायण हास्पिटल प्रतिबद्व है। पूरी बस्ती का सर्वे करने के उपरांत सबके आधार एवं राशन कार्ड के साथ आयुष्मान कार्ड की जांच की जाएगी। योजना से वंचित लोगों को सुविधाओं का लाभ प्रदान किए जाने को लेकर संबंधित कार्य कराये जाएंगे। विकास के कोसों दूर थारु बस्ती में पूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने रविवार को थारु बस्ती में शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ये बातें कही। रिसर्च सोसाइटी फार द स्टडी ऑफ डायबिटिज इन इंडिया यूपी चेप्टर व सेवा भारती ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में सक्रिय प्रतिभाग किया। शिविर में 89 लोगों की आंख, ब्लड-प्रेशर एवं शुगर की जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।