देवल संवादाता,राजगढ़, मिर्जापुर।पिछले 3 वर्षों से लगातार अपराध व भ्रष्टाचार कर रहे किसान इंटर कालेज राजगढ़ के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह पर आखिरकार माननीय न्यायालय द्वारा कार्यवाही शुरू की गयी। जिले के अधिकारियों द्वारा पिछले तीन वर्षों में कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे मामला न्यायालय में योजित किया गया। न्यायालय से चार सम्मन और दो जमानती वारंट आने के बाद भी प्रमोद कुमार सिंह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए जिसको मद्देनजर रखते हुए न्यायालय ने गैर जमानती वारंट अर्थात गिरफ्तारी वारंट जारी किया। वारंट की सुचना मिलते ही प्रबंधक फरार चल रहे हैं और उनके इष्ट मित्र थाना राजगढ़ का चक्कर लगा रहे हैं और थानाध्यक्ष को मिठाई देकर मैनेज करने के फिराक में है। अब तक थाना राजगढ़ द्वारा प्रबंधक के घर कोई दबिश नहीं दी गयी और ना ही कोई खोजबीन की जा रही है। प्रबंधक द्वारा किसान महाविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए दुकानों का निर्माण कराया और दुकानदारों से 5-5 लाख रुपए लेकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी एग्रीमेंट भी किया जिसकी धनराशि कालेज के खाते में न लेकर खुद के खाते में लिया। यह धनराशि करीब 2 करोड़ की बताई जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि थानाध्यक्ष राजगढ़ मिठाई लेकर मैनेज होते हैं या प्रबंधक को गिरफ्तार करते हैं।