भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। उसने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है उससे बाकी टीमें सचेत हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तो भारत के सामने आने से पहले ही बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। कमिंस ने बाहर बैठे-बैठे ही अपना डर जाहिर कर दिया है और अगर उनकी टीम हारती है तो इसके लिए बहाना अभी से तैयार कर रखा है।