देवल संवाददाता, आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भवरनाथ चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर शिकायत के बाद एसडीएम सदर, खाद्य विभाग की टीम व पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लिक्विड के ज्यादातर सामान एक्सपायरी डेट के मिले। कुछ मिठाई के सैम्पल भी खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने जाँच के लिए। एक व्यक्ति की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार धनवंता, खाद्य एवं रसद विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ भवरनाथ चौराहे पर स्थिति राधिका स्वीट हॉउस पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर जो भी लिक्विड व बॉटल के खाद्य सामग्री रखे गए थे वह ज्यादातर एक्सपायरी डेट की मिली। खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई के कुछ सैम्पल भी अपने साथ जाँच के लिए गए। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंत ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान मामले की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम बल द्वारा छापेमारी के बाद जो खामियां मिली है उसे पर कार्रवाई की जाएगी और इसी तरह से यह अभियान निरंतर चलाया जाता है जब भी इस प्रकार की कमी प्रकाश में आएगी उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी सदर जॉइन मजिस्ट्रेट इस सुनील कुमार धनवंता खाद्य विभाग के अधिकारी व कंधरापुर थाना प्रभारी के के गुप्ता शाहिद अन्य पुलिस बल फोर्स मौजूद रहे।