देवल संवाददाता। थाना सिधारी क्षेत्र के शाहगढ़ ग्राम सभा में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान को इस घटना की जानकारी मिली, वह घायलों का हाल-चाल लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
मीडिया से बातचीत में श्याम सुंदर चौहान ने कहा, "मुबारकपुर विधानसभा के शाहगंज ग्राम सभा के चौहान बस्ती में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" उन्होंने कहा कि उन्होंने दीवान से इस मामले का संज्ञान लिया और पूछा कि इस पर क्या कार्रवाई हुई है। दीवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
भाजपा नेता ने इस मामले में यह भी कहा, "मैं मांग करता हूं कि इस घटना में जो भी व्यक्ति पीड़ितों के साथ मारपीट कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।" उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी मिलती है, तो वह हमेशा पीड़ित पक्ष से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करते हैं।
वहीं, घायल लोगों के परिजनों में प्रमिला चौहान ने मीडिया से कहा, "हमारे घर में काम चल रहा था और हमने अपनी जमीन को रास्ते के लिए छोड़ा था, लेकिन विपक्ष ने इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद मारपीट हो गई। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।"