अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 05.04.2024 को वादिनी मुकदमा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ ने थाना अतरौलिया पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी दीपक पुत्र श्रीपाल सा0 बाहुल्लागंज छका पुलिया म्याऊँ चौकी जनपद बदायू द्वारा वादिनी मुकदमा की भतीजी उम्र 15 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0 111/24 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र कुमार के द्वारा सम्पादित की जा रही है । पीड़िता की बरामदगी के पश्चात पीड़िता के बयान धारा 161 व 164 CrPC के अवलोकन व मेडिकल रिपोर्ट के अवलोकन व अन्य संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 IPC व 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । दिनांक 17.02.2024 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम बादुल्लागंज थाना कादरचौक जनपद बदायूं उम्र 25 वर्ष को छितौनी मोड पास से समय 13.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।