देवल संवादाता,अदरी।आजाद रोड स्थित अदरी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में CABA-MDTP एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता जायसवाल व समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अफज़ाल अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया,जिनमें मौलाना कलीम रज़ा साहब (मैनेजर, घोसी),मास्टर इस्माईल साहब, अम्मार अहमद और अनिल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।समारोह के अंत में संस्थान के प्रबंधकों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य सहयोगी किशन कुमार,मो.मतीन,चौहान जी,अबूज़र,अब्दुल्ला नासिर,आयुष मौर्य,अभिषेक कुमार एवं अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।