देवल संवादाता,नारायनपुर मिर्जापुर।विकासखण्ड-जमालपुर में बिजली विभाग के लापरवाही का जीता-जागता नमूना पिछले छः महीने से तार के सहारे लट रहे इस खम्भे को देखकर आप लगा सकते हैं।बता दें कि बियार भाई मार्ग से ग्राम सभा-डूही कलां जाने वाले संपर्क मार्ग पर सड़क के किनारे किसान के खेत में ग्यारह हजार लाइन का खंभा तार के सहारे झूल रहा है,जो कभी भी गिर सकता है।जान जोखिम में डालकर किसान द्वारा उस झूलते खंभे के नीचे खेत में धान की रोपाई,निराई,कटाई,मड़ाई के बाद अगली फसल गेहूं की जुताई,बुवाई से लेकर सिंचाई तक किया जा चुका है और अब गेहूं कटाई का भी समय नजदीक आ गया है,किसान गेहूं की कटाई कैसे करेगा सोचने की बात है।इस समय बिजली विभाग का बिजली बिल वसूली के लिए एकमूश्त समाधान योजना अभियान पिछले दो महीने से चल रहा है,जिसके तहत विभाग के लोगों का गांवों में प्रतिदिन दौरा हो रहा है,छापे पड़ रहे है, बकायेदारों के बिजली काटे जा रहे है,एफआईआर भी दर्ज किये जा रहें हैं,लेकिन सड़क किनारे तार के सहारे झुलते इस खंभे को देखने के बावजूद भी विभाग के लोग आंखें मूंदे पड़ें है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।कुछ इसी तरह से पुरे जिले के तमाम सब स्टेशनों से वितरित होने वाले बिजली के तार-खंभे काफी जर्जर हैं,जिस कारण आयें दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा आम लोगों को जान-माल का काफी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।जर्जर तार-खंभों के कारण लो बोल्टेज की समस्या सहित क्षेत्र के लोगों को बार-बार बिजली की कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है,जिस कारण से बिजली से जुड़े संबंधित कृषि कार्य आदि काफी प्रभावित हो रहें हैं।कोई दुर्घटना होने पर अनावश्यक रूप से पुलिस विभाग,राजस्व विभाग आदि लोगों को भी काफी परेशान होना पड़ता है।अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित जयगोविंद सिंह,बलीराम सिंह,नंदलाल सिंह,जयप्रकाश सिंह,सुधीर सिंह,विनोद सिंह,सुशील सिंह आदि लोगों द्वारा सड़क किनारे किसान के खेत में तार के सहारे लटकते खंभे को सीधा करने सहित जिले के सभी विद्युत सबस्टेशनों से वितरित होने वाले बिजली के सभी जर्जर तार-खंभों को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की गई।