कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर महिला थाना में वृहस्पतिवार को महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त एक प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर थानाध्यक्ष व उ0नि0 सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता द्वारा मध्यस्थता की गई । छोटी-2 बातों को लेकर आपसी संबंध में अलगाव उत्पन्न होने लगा था । जिससे गुस्सा होकर पत्नी अपने मायके चली गई थी । पति को अपनी गलती महसूस हुई इसके बाद दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया । साथ में रहने को तैयार हैं । इस बात पर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया ।
एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।