देवल संवाददाता, लखनऊ।सुल्तानपुर में कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कटसारी में रविवार को मामूली विवाद में गोली चल गई। गोली युवक के गाल में छूकर निकली है। वहीं युवक के पिता को भी दबंगो ने असलहे के बट से पीटकर घायल किया है। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कटसारी निवासी सत्येंद्र मिश्रा (48) का उनके पड़ोसी दीपक मिश्रा से रविवार को क्षेत्र में बिछी पाइप लाइन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई तभी दीपक मिश्रा असलहा लेकर आया और सत्येंद्र मिश्रा को उसके बट से पीटने लगा। इस पर सत्येंद्र का पुत्र ऋतिक मिश्रा (24) पिता को बचाने के लिए दौड़ा।
आरोप है कि तब तक दीपक ने ऋतिक पर फायर झोंक दिया। गोली उसके गाल में लगकर निकली गई और वो जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। तब तक हमलावर फरार हो गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर इंस्पेक्टर एके सिंह मौके पर पहुंचे और घायल पिता पुत्र को सीएचसी लेकर आए।
अस्पताल में पिता पुत्र का इलाज किया जा रहा है। मौके पर पिस्टल का खोखा मिला है। इस बाबत सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी है। इंस्पेक्टर जांच कर रहे है, आपसी विवाद में घटना हुई है। चोट कैसे आई है ये डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है घायल सत्येंद्र विश्व हिंदू परिषद समरसता प्रमुख प्रखंड कादीपुर के पद पर हैं।