कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । कलेक्ट्रेट सभागार में पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक जिलधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग एवं जिले के समस्त बी०डी०ओ० एवं परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एवं यूपीनेडा के इम्पैनेल्ड वेण्डर आदि उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शासन द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर हेतु 11000 घरों के लक्ष्य के सापेक्ष 63206 उपभोक्ताओं ने पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया, 34417 लोगों ने फाईनल रूप से सब्मिट किया जिसके सापेक्ष 389 उपभोक्ताओं के घरों पर ऑनग्रिड सोलर पॉवर प्लान्ट की स्थापपना का कार्य कराया जा चुका है। लक्ष्य की पूर्ति के लिये सभी अधिकरियों को लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके सापेक्ष सभी ब्लाकों में उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करनें एवं जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि, सभी सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के सभी सम्मानित लोग इस योजना को सफल बनाने में सहयोग करें एवं अपने घर पर सोलर प्लाण्ट लगवाये उन्होंने वेन्डरों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर जनमानस में अधिक से अधिका प्रचार-प्रसार करें। जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा 1 किलोवाट पर 45000, 02 कि०वा० पर 90000, 03 कि०वा० पर 108000 04 कि०वा० 108000 तथा 05 किं०वा० पर 108000 अनुदान दिया जाता है। इस योजना को सफल बनाने एवं जनमानस तक लाभ पहुंचाने हेतु सभी बैंको द्वारा 07 प्रतिशत ब्याज पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। जो सोलर प्लान्ट की अनुमानित लागत 60000 से 65000 प्रति किलोवाट है। सोलर पॉवर प्लान्ट की स्थापना उपरान्त उपभोक्ता के विद्युत बिल में 50 से 80 प्रतिशत तक की बचत होती है। कुल प्लान्ट की लागत 02 से 03 वर्ष में पूर्ण हो जाती है। उसके बाद आगे 20-22 वर्ष तक मुफ्त बिजली मिलती रहती है। प्रति किलोवाट से औसतन बिजली उत्पादन 4-5 यूनिट प्रतिदिन होती है।
जिलाधिकारी ने जपदवासियों से इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल (www.pmsuryaghar.gov.in) पर ऑनलाईन आवेदन करने तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु आवहन किया गया।