कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल का निजीकरण करने के विरोध में जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । मालूम हो धरना प्रदर्शन में केंद्रीय महासचिव इंजीनियर बलवीर यादव केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर एके यादव की उपस्थिति में जूनियर इंजीनियर संगठन के सैकड़ो लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके यादव ने बताया कि शासन की मंशा विद्युत विभाग को निजी हाथों में सौंपने की है जिससे कर्मचारीयों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जूनियर इंजीनियर संगठन ने मांग की है कि किसी भी कीमत पर निजीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो कर्मचारी संविदा पर लगाए गए हैं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए । कार्यक्रम में ई सौरभ सिंह,ई यस एन थारू, अनिल कुमार, संजय यादव ,मुन्नालाल यादव, रामजीत, अभिषेक गुप्ता सहित समस्त अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंता उपस्थित थे ।