देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी शहरवासियों को जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। गोलघर काली मंदिर के सामने एक बार फिर सड़क पर गैरेज खुल गए हैं। जिससे सड़क पतली हो गई है और रेलवे बस स्टेशन के पास रोडवेज बसें सड़क पर ही खड़ी कर सवारी भरती नजर आईं, जिससे एक लेन पर जाम लग गया।
गोलघर में सख्ती बरती गई तो ऑटो व ई-रिक्शा नहीं जा सके। वहीं, नौसड़-वाराणसी रोड पर शनिवार को जाम नहीं लगा। शनिवार को दोपहर 12:20 बजे रोडवेज की बसों को चालक सड़क पर खड़ी कर सवारी भर रहे थे। इससे एक लेन पूरी तरह जाम हो गई। रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क पर केवल बसें दिखाई दे रही थीं।
दूसरी तरफ वाली सड़क पर ही दोनों तरफ के यात्री चल रहे थे। उसमें भी किनारे की ओर ऑटो और ई-रिक्शा सवारी भर रहे थे। बसों के सड़क पर सवारी भरने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई। दोपहर 12:40 बजे गोलघर काली मंदिर के सामने गैरेज के मैकेनिक सड़क पर गाड़ी खड़ी कर उसकी रिपेयरिंग करते नजर आए।
आधी सड़क तक गाड़ियां रिपेयर होने से सड़क पतली नजर आ रही थी। वाहनों का लोड बढ़ते ही जाम की स्थिति बन जाती। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिन पहले हटाया था लेकिन इन्होंने दोबारा कब्जा कर लिया।
गोलघर में ई-रिक्शा को नहीं मिला प्रवेश
गोलघर में शनिवार को भी ई-रिक्शा और ऑटो को प्रवेश नहीं मिला। काली मंदिर के सामने ट्रैफिक पुलिस के जवान ऑटो और ई-रिक्शा को गोलघर में जाने से रोकते नजर आए। हालांकि, कुछ ई-रिक्शा गणेश चौक की ओर से आते नजर आए।
मोहद्दीपुर में चौराहे पर सवारी भर रहे ऑटो व ई-रिक्शा
मोहद्दीपुर में शनिवार को दोपहर 1:50 बजे के करीब चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा सवारी भरते नजर आए। कुनराघाट से मोहद्दीपुर वाली लेन पर वाहनोंं की संख्या ज्यादा होने की वजह से उनको निकलने में देरी हुई। जाम को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बीच-बीच में कुनराघाट-मोहद्दीपुर लेन में गोपाल मंदिर के सामने तक वाहनों की कतार लग जा रही थी लेकिन फिर कुछ ही देर में यह खत्म भी हो गया।
रेलवे बस स्टेशन के सामने बाहर खड़ी होने वाली बसों का चालान किया जा रहा है। परिवहन निगम के आरएम को भी पत्र लिखकर सहयोग मांगा गया है। गोलघर काली मंदिर के पास सड़क पर गाड़ी बनाने वालों का भी चालान किया जाएगा: संजय कुमार, एसपी ट्रैफिक