मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 19.02.2023 को वादी मुकदमा नियाज अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम खुदादपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ द्वारा स्वयं की जमीन को बल पूर्वक नाजायज कब्जेदारी हेतु मु0याकूब पुत्र मुनसफी, वसीम अहमद पुत्र मोईन, आलम पुत्र याकूब निवासीगण ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ व चन्द्रशेखर पुत्र महेश निवासी आलमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा कूटरचना के माध्यम से नियाज अहमद के भूमि का मु0 याकूब पुत्र मुनसफी के नाम का एग्रीमेन्ट टू सेल का अभिलेख तैयार कर लिये। जिसके पश्चात मो0याकूब द्वारा अपने साथी वसीम अहमद पुत्र मोईन निवासी ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को एग्रीमेन्ट कर दिये। उक्त एग्रीमेन्ट के गवाह अभियुक्तगण आलम पुत्र याकूब, व चन्द्रशेखर पुत्र महेश है। घटना उपरोक्त के बावत थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 76/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम मु0याकूब पुत्र मुंसफी निवासी ग्राम बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ अन्य 04 नफर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत है जिसकी विवेचना उ0नि0 धर्मराज यादव द्वारा प्रचलित है। दिनांक 18.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार के निर्देशन मे उ0नि0 धर्मराय यादव मय हमराब पुलिस बल के बनकट बाजार मे मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर गुलउर बाजार शिवमंदिर के पास से मुखबिर की निशांदेही पर वांछित अभियुक्त चन्द्रशेखर पुत्र महेश निवासी आलमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय 09.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।