आमिर, देवल ब्यूरो । जौनपुर। मंगलवार की देर शाम कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ जीआरपी के अलावा स्थानीय पुलिस ने स्टेशनों पर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया जिसके चलते ट्रेन यात्रियों में हलचल जैसा माहौल देखने को मिला।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार पटना से कोटा को जाने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13237 में बम रखे जाने की सूचना कंट्रोल रूम से मिलने के बाद ट्रेन को वाराणसी फैजाबाद रेलवे प्रखंड के विभिन्न स्टेशनों पर मुख्य रूप से आरपीएफ जीआरपी के जवानों के अलावा स्थानीय थानों की पुलिस ने भी स्टेशन सर्किल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही ट्रेन को भी विशेष अभियान के तहत ट्रेन की एक-एक बोगियों के अलावा यात्रियों एवं उनके सामानों को भी चेक किया गया। इसी क्रम में ट्रेन के जौनपुर जंक्शन पहुंचने पर पहले से ही मौजूद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार ने साथी जवानों में एस आई कैलाश कुमार, एएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह, तथा जीआरपी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर, की साथी जवानों की संयुक्त टीम ने ट्रेन को विधवत तरीके से चेक किया। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने से जवानों ने राहत की सांस लिया। बता दे इसी कारण से शहर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में साथी जवानों में भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल जी तिवारी, हेड कांस्टेबल आशीष यादव, कांस्टेबल राज नारायण यादव, कन्हैया गौड़, आदि के साथ जौनपुर जंक्शन पर पहुंचकर चेकिंग अभियान में शामिल हुए।