शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मिलकर दीपक शर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित, अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने पर रोष जताते हुए आई टी एक्ट का उल्लंघन करने के लिए उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार विधिक कार्रवाई करने की मांग किया। इस अवसर पर विधायक डा. विरेन्द्र यादव ने कहा कि यह युवक जनपद गाजीपुर का ही है। इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के ऊपर की गयी अमर्यादित टिप्पणी से कार्यकर्ताओ के बीच गहरा रोष है। यदि जल्द से जल्द दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई नही होती तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, कैलाश यादव, अनिल यादव कमला यादव, द्वारिका यादव आदि शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक से मिला सपा के प्रतिनिधिमंडल, दीपक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फ़रवरी 03, 2025
0
Tags