देवल संवादाता,अशोक ठाकुर ,कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा गौहरपुर यादव बस्ती में वर्षो से नाली सड़क न होने से नाराज ग्रामीणो ने प्रधान एवं व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया।कहा कि बार बार कहने के बावजूद भी कोई कार्य नही हुआ।बस्ती में शादी पड़ी हुई है ग्रामीण नाराज है कि कैसे बारात घर पर आएगी। सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं लेकिन कुछलोगों की वजह से योजना परवान नही चढ़ पा रही है।क्षेत्र के गौहरपुर ग्रामसभा स्थित यादव बस्तिके लोग नारकीय जिंदगी जी रहे हैं।घर के सामने बड़ा गड्ढा बनाकर उसमें कई घरों का पानी गिराते हैं।लेकिन वर्षात के समय स्थिति भयावह हो जाती है।वही उक्त गड्ढों में बच्चो के गिरने की संभावना भी बनी रहती है।ग्रामीण आशादेवी,प्रेमशिला,प्रभावती,केवल राम,नक्षत्र यादव,पंचम यादव, दुर्गविजय सहित अनेको ने प्रधान द्वारा कोई कार्य नही किये जाने को लेकर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर जल्द नाली और सड़क बनाने की मांग किया।कहा कि जब शासन द्वारा नाली और सड़क को प्रथम वरीयता देकर उसे बनाने के लिए निर्देश भी है।कहा कि ब्लॉक से लेकर जिले तक अपनी समस्याओं को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आजतक कोई देखने तक नही आया।कहा कि अगर जल्द कार्य नही हुआ तो पूरे ग्रामवासी धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।
