सरायमीर , आजमगढ़। दिनांक 22.02.2025 को मो0 शादाब पुत्र मो0 शहाबुद्दीन निवासी ग्राम करौली खुर्द थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को साइबर ठगों द्वारा डरा धमका कर अपने खाते में 7,500 रूपये ट्रांसफर करा लिया गया था । जिसके बाद आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 33102250022762 दर्ज करने के उपरान्त विपक्षी के खाते में 7,500/- रूपये होल्ड करा दिया गया । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा होल्ड हुए खाताधारक से सम्पर्क कर आवेदक के पैसे को वापस करा दिया गया । आवेदक मो0 शादाब उपरोक्त के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 26.02.2025 को आवेदक के खाते में कुल 7,500/- रूपये वापस कराया गया ।