प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह एवं प्रदेश मंत्री डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय को आदेश है कि अपार आई.डी. अभिभावकों के सहमति पर बनाया जाना चाहिए इसके बाजवूद तानाशाही तरीके से शत-प्रतिशत बनवाने तथा न बनने पर वेतन रोकना सर्वथा अनुचित है। इसका पूरजोर विरोध किया जायेगा। जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने जनपद के शिक्षकों का आह्वान किया कि 7 फरवरी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर इस तानाशाही निर्णय पुरजोर विरोध करें।
बैठक में कोषाध्यक्ष सै. हसन सईद, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, पारसनाथ सिंह, रविन्द्र प्रसाद मिश्रा, समर बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।