देवल संवादाता-अशोक ठाकुर कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा फतेहपुरताल नरजा में भगवान राम और निषाद राज की मूर्ति स्थापित किया जाएगा।तुलसीदास रामलीला सेवा समिति और एकलव्य सेवा मंडल गुजरात के तत्वावधान में 6 लाख की लागत से मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को शिलान्यास किया गया।समिति के संस्थापक कालिका तिवारी एवं समिति के व्यवस्थापक अरबिंद सिंह तथा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार निषाद के नेतृत्व में मंदिर निर्माण के लिए सम्मानित ग्रामीणो के साथ शिलान्यास किया गया।कहा कि यह मंदिर शृंगेपुर में बना भगवान राम एवं निषाद राज की जिस तरह मूर्ति स्थापित किया है उसी तरह का मंदिर निर्माण किया जा रहा है।कहा कि हम केवट बिरादरी की गौरव की बात है जिसे भगवान राम ने आशीर्वाद देकर युगों युगों तक के लिए अमर कर दिया।कहा की यह मंदिर पहले हो बन जाता लेकिन कुछ कारणों से देरी हुई जिसको मूर्त रूप देने के लिए निर्माण कार्य चालू हो गया।जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।