तरवां, आजमगढ़ ।दिनांक 08.02.25 को आवेदक रितिक चौरसिया पुत्र श्री विनोद चौरसिया निवासी बोगरिया थाना तरवां आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर लिंक भेजा गया था, जिस पर मेरे पिता जी के द्वारा फोन पे के माध्यम से 40,400 रुपया भेज दिया गया था, बाद में हमें जानकरी हुई कि मेरे पिताजी के साथ साइबर फ्राड कर दिया गया, जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी, जिसका Acc No. 231022500xxxxx है । जिसमें साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा 40,400 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । आवेदक का फ्राड हुआ 40,400 रूपये वापस करा दिया गया है । आवेदक रितिक चौरसिया पुत्र श्री विनोद चौरसिया निवासी बोगरिया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के प्रा0पत्र के आधार पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायत किया गया । तत्पश्चात् प्रभारी निरीक्षक द्वारा क0आ0 अमित कुमार को उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु नामित किया गया । क0आ0 अमित कुमार द्वारा व साईबर टीम आजमगढ़ द्वारा सहायता पाप्त कर आवेदक के खाता का विवरण प्राप्त कर देखा गया तो स्टेट बैक आफ इण्डिया के खाता संख्या (91702004120xxxxx) प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक के द्वारा भेजे गये पैसे को तत्काल कार्यवाही करते बैक एकाउण्ट को फ्रीज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाता संख्या (41633649xxxx) स्टेट बैक आफ इण्डिया मे 40,400 रूपया वापस कराया गया । आवेदक पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया ।