देवल संवादाता,मऊ। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरुण यादव ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,सहादतपुरा मऊ के प्रांगण में दिनांक 20 फरवरी 2025 को समय 10:30 बजे रोजगार मेले / अपरेन्टिशशिप मेले का आयोजन किया जायेगा। उक्त मेले में निजी क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी-टाटा मोटर्स द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। आयोजित किए जानें वाले मेले में प्रतिभाग करने वाली बहुप्रतिष्ठित कम्पनी के सम्बन्ध में आवश्यक विवरण निम्नलिखित है।
मेले में प्रतिभाग करनें वाली बहुप्रतिष्ठित कम्पनी का नाम टाटा मोटर्स।कम्पनी में रिक्तियों की संख्या 2000 से अधिक है।कम्पनी द्वारा दिया जानें वाला न्युनतम वेतन- रूपया 11558.00 के अतिरिक्त यात्रा भत्ता,युनिफार्म,अवकाश अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।उक्त मेले में 10वीं पास एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण (किसी भी व्यवसाय में) सभी छात्र/छात्राएं पात्र होगे। निम्नलिखित प्रपत्रों के साथ पात्र अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर रोजगार का लाभ प्राप्त करें।