देवल संवादाता,आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने गुरुवार को एक बारात में दूल्हे के मामा से बदमाश एक लाख 10 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई।
बारात में इस तरह से छिनैती की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। बदमाश दूल्हे या दुल्हन पक्ष के ऐसे व्यक्ति को तलाश कर रहे हैं जो मालिक हो। इसके बाद वह उसके लोगों से थोड़ा अलग होने का इंतजार करते हैं। जैसे ही उक्त व्यक्ति थोड़ा सुनसान या भीड़भाड़ से अलग होता है, वह उसका रुपयों से भरा बैग छानकर फरार हो जाते हैं।
एक ऐसा ही मामला गुरुवार की रात सामने आया। बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे आरपीएम मैरिज हॉल में बारात आई थी। शाम को बारात जब निकली तो लड़के के मामा हाथ में एक लाख 10 हजार रुपये से भरा बैग लेकर बारात के आगे-आगे चल रहे थे। तभी बाइक से एक बदमाश पहुंचा और उनके हाथ से नोटों भरा बैग छीनकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही तरवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ओमप्रकाश सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। जिसमें देखा गया कि एक लड़का अकेले जो मोटरसाइकिल से आया और बैग छीनकर चला गया। इस मामले में तरवां थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान कर जल्द जल्द से उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।