जहानागंज , आजमगढ़। दिनांक 31.01.2025 को वादी अशोक यादव पुत्र तीर्थराज यादव निवासी ग्राम बरही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 30.01.2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी बाइक नं0- UP50CF2854 भुजही बाजार में स्थित मेरे क्लीनिक के सामने से चुरा ले गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 037/2025 धारा 303(2) BNS, बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 02/02/25 को उ0नि0 सुधांशु मिश्रा मय हमराह व उ0नि0 लालबहादुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर हथौटा के पास रोड से मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों अप्पू कुमार पुत्र कैलाश राम निवासी ग्राम भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष , गोलु कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष।
को समय करीब समय 00.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
अभियुक्त अप्पू कुमार से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा कुल 550 रूपये रूपये नगद बरामद किया गया तथा दूसरे अभियुक्त गोलु कुमार के पास से बोरे में एक अदद साईलेन्सर बरामद हुआ जिसके विषय में पूछने पर उसके द्वारा बताया कि करीब 5-6 महीना पहले हम दोनों लोग ने मिलकर कुन्जी से लाल रंग की ग्लैमर गाड़ी बारात से चोरी की थी उसी ग्लैमर मोटरसाईकिल का यह पार्ट है। बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया गया कि हम दोनो ने मिलकर 30.01.25 की रात को भुजही क्लिनीक के सामने से इसे चोरी किया था।